आरा.
शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में रविवार की सुबह हाइ टेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से छत पर खेल रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी विष्णु शंकर यादव का 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है. इधर, घायल बच्चा के पिता विष्णु शंकर यादव ने बताया कि हसनपुरा में जहां पर उनका घर है. उसके ऊपर से हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित कर गुजरा हुआ है. इसे लेकर उन्होंने एक वर्ष पूर्व बिजली कंपनी को लिखित आवेदन के माध्यम से शिकायत भी की थी. बावजूद इसके कंपनी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. रविवार की सुबह जब उनका बेटा हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर छत पर खेल रहा था, तभी उसका हाथ विद्युत प्रवाहित तार से स्पर्श कर गया और वह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, दूसरी तरफ घायल बच्चे के पिता विष्णु शंकर यादव ने बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण अपने बेटे के घायल होने आरोप लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

