सहार.
आरा-सहार मुख्य मार्ग पर रविवार की रात्रि दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में एक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे नियंत्रण खोने के कारण दो ट्रकों की टक्कर हो गयी, जिसमें एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, एक चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस संबंध में सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल की सूचना मिलने पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उसके पहले ही चालक को इलाज के लिए भेजा जा चुका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है