सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के नासरीगंज- सकडी स्टेट हाइवे पर धौरी के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जिसके बाद अफरातफरी के माहौल कायम हो गया. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकपा माले नेता उपेंद्र भारती, मदन सिंह के नेतृत्व में मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार ओझवलिया निवासी धनजी सिंह के 18 वर्षीय पुत्र प्रकाशचंद्र वंशी खंडाव निवासी स्व दशा चौधरी के पुत्र अक्षय चौधरी के ट्रैक्टर चलाता था, जहां रविवार के शाम में इमादपुर के तरफ से खैरा की ओर ट्रैक्टर से बालू लेकर आ रहा था. उसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर धौरी के समीप चाट में पलट गया, जिसमें दबने के कारण ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. वहीं, मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकपा माले नेता उपेंद्र भारती, मदन सिंह के नेतृत्व में मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है