आरा.
नवादा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के करमन टोला रस्सी बगान से बुधवार को की. गिरफ्तार अभियुक्त नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला निवासी नागेंद्र प्रसाद का पुत्र शैलेश कुमार है.बता दें कि बीते रविवार की शाम टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड नंबर-29 निवासी परमेश्वर सिंह के पुत्र प्रत्यूष कुमार उर्फ रिशु कुमार जब बाइक द्वारा स्टेशन की ओर जा रहा था. उसी दौरान करमन टोला के समीप दूसरी बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी. इसको लेकर उससे कहासुनी हो गयी थी, जिसके बाद उक्त बाइक सवार द्वारा अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर उसे करमन टोला बोरिंग पास ले जाकर व बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके बाद जख्मी के पिता परमेश्वर सिंह द्वारा करमन टोला निवासी मंटू यादव एवं शैलेश कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

