पीरो.
हसनबाजार थानान्तर्गत कातर गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से बुधवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान कातर गांव निवासी वार्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह के पुत्र रितिक कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रितिक मंगलवार की सुबह घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा.परिजनों द्वारा मंगलवार से ही उसकी तलाश की जा रही थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मंगलवार की शाम पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से खोजबीन के दौरान उसका मोबाइल फोन रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद किया था. इस बीच बुधवार को किसी ने उक्त युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी में पड़े होने की सूचना दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. मृतक के शरीर के अलग-अलग स्थानों पर जख्म के निशान मिले हैं. जिसके आधार पर उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वैसे दबी जुबान से प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या किये जाने की चर्चा हो रही है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविकता सामने आयेगी. फिलहाल युवक का शव मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

