20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में आरोपित के घर चिपका इश्तेहार

नवादा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

आरा.

अपहरण कर फिरौती मांगने मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर नवादा थाना पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रवींद्र सिंह के पुत्र रितेश कुमार के घर बुधवार को इश्तेहार चिपकाया. बावजूद इसके आरोपित पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं करता है, तो पुलिस उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी.

बताया जाता है कि 17 जनवरी वर्ष 2022 को बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव निवासी संजय कुमार सिंह का पुत्र अंकित कुमार आरा के नवादा थाना स्थित स्कूल से अपने प्रैक्टिकल का एग्जाम देकर घर लौटा रहा था. इसी क्रम में चंदवा मोड पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी तीन बाइकों पर सवार कुछ लड़के आये और उसे लड़की को छेड़ने का झूठा आरोप लगाकर अपने साथ ले गये और उसके पास रहे मोबाइल एवं पैसे छीन फिरौती की मांग की थी. भुक्तभोगी अंकित कुमार द्वारा नवादा थाने में अज्ञात लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके उपरांत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था. ट्रायल कोर्ट में चल रहा था, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था, जिसको लेकर न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ इश्तेहार तामिला करने का आदेश जारी किया गया. उसी के आलोक में नवादा थाना पुलिस द्वारा इश्तेहार तामिला किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel