पीरो.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर देवचंदा पुल के समीप एक सप्ताह पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी अभिषेक कुमार नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.युवक का इलाज वाराणसी (यूपी) के एक अस्पताल में चल रहा था. युवक की मौत की खबर से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.जानकारी के अनुसार पीरो नगर परिषद के वार्ड संख्या 3 ( शिवनाथ टोला ) निवासी रामअयोध्या चौधरी का पुत्र अभिषेक कुमार ( 20 वर्ष ) गत 19 अक्तूबर की शाम बाइक से अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घटना के बाद अभिषेक के परिजन उसे लेकर पीरो अस्पताल पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों द्वारा रेफर किये जाने के बाद उसे इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के दौरान शुक्रवार की रात युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत की खबर से उसके परिजनों के कोहराम मच गया है. मृत युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वही इस खबर से गांव में भी मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

