आरा.
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए सड़क हादसे में ऑटो चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये, जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से एक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पहली घटना टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा की है. जहां सोमवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये.घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा निवासी बहादुर बिंद एवं उसी थाना क्षेत्र के धनुपरा अमीर टोला निवासी राज कुमार प्रसाद शामिल है. बताया जाता है कि सोमवार की शाम दोनों अपनी-अपनी बाइक द्वारा घर से बाजार करने के लिए निकले थे. उसी दौरान धरहरा पुल एवं धरहरा बाइपास रोड स्थित सूर्य मंदिर के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जबकि दूसरी घटना बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है, जहां सोमवार की सुबह ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया एवं ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना खरौनी गांव निवासी स्व. रामचंद्र पासवान का पुत्र गंगाधर पासवान है. वह पेशे से ऑटो चालक है. सोमवार की सुबह वह अपने गांव से दोघरा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर ऑटो में सीएनजी लेने गया था. सीएनजी लेने के बाद वापस लौटने के क्रम में जब वह सड़क किनारे खड़ा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसके ऑटो सामने से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

