संदेश.
अजीमाबाद थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए फरारियों तथा वारंटियों बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसको देखते हुए फरार चल रहे कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अजीमाबाद महेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर अजीमाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज है, जो काफी समय से फरार चल रहा था.न्यायालय से जारी कुर्की वारंट के आधार पर पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी कर उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष ने महेंद्र कुमार ने बताया कि फरार चल रहा आरोपित कमारियां गांव निवासी जवाहर तातो है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

