आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवां गांव में मंगलवार की दोपहर इंजेक्शन देने से एक महिला की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, परिजन द्वारा ग्रामीण कंपाउंडर पर इंजेक्शन देने से मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवां गांव निवासी अविनाश कुमार साह की 28 वर्षीया पत्नी माया देवी है. इधर, मृतका की जेठानी शोभा देवी ने बताया कि उसे सर्दी-खांसी था. जिसको लेकर कुछ माह पूर्व दियर से आये करवां गांव में एक कंपाउंडर के पास वह खुद दिखाने गयी थी, जहां कंपाउंडर द्वारा उसे इंजेक्शन दिया गया. इसके बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और वह मुंह से झाग फेंकने लगी. सूचना पाकर वे लोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये. वहीं, दूसरी तरफ मृतका की जेठानी शोभा देवी ने कंपाउंडर द्वारा इंजेक्शन देने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतका अपने तीन बहन व दो भाई में बड़ी थी और दो महीने पहले ही उसकी मां कांति देवी की मौत हुई थी. उसका पति गुजरात के अहमदाबाद में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसे दो पुत्र अभय, आर्यन एवं एक पुत्री सुप्रिया है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

