कोईलवर.
मंगलवार की सुबह कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान एक तस्कर को भी धर दबोचा गया. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध भोजपुर रजनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक चारपहिया वाहन में शराब लेकर तस्कर पटना की ओर जा रहे हैं. इसके बाद जाल बिछाकर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने यह कार्रवाई की. इस दौरान जब्त बोलेरो की तलाशी के दौरान ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की (180 एमएल) की 1440 बोतलें और रॉयल स्टैग व्हिस्की (750 एमएल) की 48 बोतलें बरामद की गयीं. कुल 295.200 लीटर शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. वहीं, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रूपेश कुमार, निवासी वैशाली जिला के रूप में हुई है. पकड़े गये बोलेरो पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं पाया गया. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सोनाली कुमारी सहित सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

