बिहिया.
बिहिया थाने की पुलिस ने बिहिया नगर स्थित धूस महादलित बस्ती के समीप रविवार की देर शाम छापेमारी कर देसी शराब समेत चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास ने बताया कि नगर से 24 लीटर देसी शराब समेत चार धंधेबाज बेलौना निवासी शाहिद शाह के पुत्र मुन्ना साह, साहेब टोला बिहिया निवासी शिवजी शर्मा के पुत्र कृष्णा शर्मा व रामईश्वर सोनार के पुत्र प्रेमनाथ सोनार तथा धूस महादलित बस्ती निवासी मोहराई राम के पुत्र उपेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गये सभी धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

