आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह जलजमाव एवं नाला बनाने की मांग को लेकर आक्रोशित मुहल्ले वासियों ने रोड जाम कर दिया. इस दौरान करीब आठ घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. जाम के दौरान लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहें. जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ घंटों वाहनों की लंबी कतार लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और मुहल्ले वासियों को समझाने-बुझाने लगे. पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बूझाकर सोमवार की शाम जाम को हटाया गया, जिसके बाद परिचालन शुरू हो सका. बताया जाता है कि चिकटोली मुहल्ले में शुक्रवार की रात तेज गर्जन के साथ मुसलाधार बारिश हुई थी, जिससे पूरे चिकटोली मुहल्ले में जलजमाव हो गया था और नाला नहीं होने के कारण पानी नहीं निकल पाया. जलजमाव होने के कारण गंदा पानी मुहल्ले के कई मकानों में प्रवेश कर गया है. जिसके बाद आक्रोशित मुहल्ले वासियों द्वारा सोमवार को नाला बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

