कोईलवर.
थाना क्षेत्र के दौलतपुर बोरिंग के पास से सोमवार की सुबह करीब नौ बजे चोरों ने एक स्प्लेंडर बाइक की चोरी कर ली. पीड़ित कोढइया टोला निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वे दौलतपुर बोरिंग के रहनेवाले रवींद्र कुमार गुप्ता की पिकअप गाड़ी चलाते हैं. सोमवार की सुबह वह रवींद्र कुमार के घर पिकअप लेने पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बाइक घर के दरवाजे के पास खड़ी की और गाड़ी लेकर निकल गये.इसी दौरान रवींद्र कुमार का फोन आया कि दरवाजे पर खड़ी बाइक गायब है. दीपक कुमार ने बताया कि आसपास के इलाकों में काफी तलाश की गयी, लेकिन बाइक का कुछ सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने कोईलवर थाने में आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करायी. चोरी हुई बाइक चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी उनके ससुर झामबिहारी राय की है. दीपक ने बताया कि यह बाइक कुछ दिनों से उनके पास ही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

