उदवंंतनगर.
पं दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के आरा-सासाराम रेलखंड के कसाप गांव के समीप रेलवे अंडरपास में भारी जलजमाव के विरुद्ध बीरमपुर, इंद्रपुरा, खीरीटांड ,कसाप सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने कसाप-बीरमपुर मोड़ पर सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की तथा दो घंटे तक आरा-सासाराम मुख्य सड़क को जाम रखा. ग्रामीण आवागमन के लिए ऊपरी रेल ब्रीज बनाने की मांग कर रहे थे. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रेल लाइन के दोनों ओर गाड़े गये पिलर को हटाकर आवागमन शुरू करने की मांग पर अड़े थे. जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने चार दिनों के भीतर अंडरपास से पानी निकालने तथा रेल लाइन के दोनों ओर गाड़े गये पिलर को रेलवे की सहमति से हटवाने का आश्वासन दिया. एड़ौरा पंचायत के पूर्व मुखिया राम वचन सिंह सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में अंचलाधिकारी ने सड़क जाम हटाने की अपील की. स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया. सड़क जाम कर रहे खीरीटांड़़ गांव निवासी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे अंडरपास में पानी भरने से लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ती है. आये दिन हादसा होते रहता है. बाध्य होकर ग्रामीण सड़क पर आंदोलन के लिए उतरे. अंचलाधिकारी ने रेलवे अंडरपास से आज ही पानी निकालने तथा चार दिनों के भीतर रेल लाइन के दोनों ओर गाड़े गये पिलर को हटाने का आश्वासन दिया है. मौके पर जिला परिषद सदस्य सोनू कुमार, अगिआंव प्रमुख मुकेश यादव,रवि कुमार,चन्देश्वर सिंह मुख्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

