आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा एवं सेमरांव गांव के बीच शुक्रवार की दोपहर सवारियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी व पुत्र समेत पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में पत्नी व पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि चालक समेत तीन अन्य का इलाज चरपोखरी पीएचसी में कराया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बराड़ टोला निवासी स्व.रामजी सिंह का 44 वर्षीय पुत्र उमेश सिंह हैं, जो एक किसान थे. जबकि घायलों में मृत उमेश सिंह की 35 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी, 12 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, ऑटो चालक एवं दो अन्य लोग शामिल हैं. इधर, मृतक के बेटे आकाश कुमार ने बताया कि उसके दांत में खोढ़ला हो गया है. शुक्रवार की दोपहर वह अपने पिता उमेश सिंह व मां सुशीला देवी के साथ ऑटो से गड़हनी आ रहा था. ऑटो पर चालक समेत छह लोग सवार थे. उसने बताया कि ऑटो चालक नशे में था. जैसे ही ऑटो बड़हरा एवं सेमरांव गांव के बीच पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में उसके पिता उमेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि वह, उसकी मां सुशीला देवी एवं तीन अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुशीला देवी, दो पुत्र अभिषेक,आकाश एवं एक पुत्री ममता है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सुशीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

