22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहीरपुरवा सूर्य मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने महिला को रौंदा, मौत

मृतका टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी चंद्रशेखर प्रसाद की 50 वर्षीया पत्नी विनीता देवी है

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा सूर्य मंदिर के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन महिला को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतका टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी चंद्रशेखर प्रसाद की 50 वर्षीया पत्नी विनीता देवी है. वह आनंद नगर में साड़ी की दुकान चलाती थी एवं साड़ी का पिको-फॉल करती थीं.

बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर वह किसी ग्राहक के घर कपड़ा लेने जा रही थीं. उसी दौरान अहिरपुरवा स्थित सूर्य मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस घर ले गये. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र रौशन, किशन, अंशु व दो पुत्री है.घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel