22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियारबंद बदमाश ने पूजा पंडाल के पास बैठे युवक को मारी गोली

जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाजघटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिसनवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित पूजा पंडाल के समय बुधवार की मध्य रात्रि हुई घटना

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के केजी स्थित पूजा पंडाल के समीप बुधवार की मध्य रात्रि हथियारबंद बदमाश ने पूजा पंडाल के पास बैठे युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये.

जानकारी के अनुसार जख्मी नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड निवासी राकेश कुमार का 19 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार है. इधर, रंजन कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब दस बजे जब वह केजी रोड स्थित पूजा पंडाल के पास बैठा था, तभी उसके चाचा विष्णु कुमार नशे की हालत में वहां आये और वहां मौजूद लोगों से झगड़ा करने लगा. तब उसने उन्हें डांट-फटकार कर वहां से भगा दिया. इसके बाद बुधवार की मध्य रात्रि विष्णु कुमार अपने साथी गोलू कुमार साथ वहां दुबारा आया और उसने रंजन कुमार को पास बुलाया. जैसे ही रंजन कुमार उसके पास आया, तभी उसे गोलू कुमार ने गोली मार दी. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी युवक रंजन कुमार ने गोलू कुमार नामक युवक पर खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है. इधर, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि रंजन कुमार एवं विष्णु कुमार रिश्ते में ममेरे-फुफेरे लगते हैं. बुधवार की रात उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद विष्णु अपने साथी गोलू कुमार को बुलाकर लाया था, जिसके बाद गोलू कुमार द्वारा गोली मार दी गयी. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel