आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव में तीन दिन पूर्व हुई मारपीट में जख्मी बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पीएमसीएच में बुधवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, परिजन द्वारा गांव के ही लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसवन गांव वार्ड नंबर-14 निवासी रामजी राम की 61 वर्षीया पत्नी मीना देवी है. इधर, मृतका के करीबी विकास राम ने बताया कि गांव में नयी सड़क बनी थी. जहां 28 सितंबर को उनका बेटा मनीष कुमार कश्यप खड़ा था. उसी को लेकर मंगलाचरण तिवारी के घर के लोगों से झगड़ा हुआ था. उस दौरान उन लोगों द्वारा उनके घर में घुसकर उनके बेटे व पत्नी के साथ मारपीट की गयी थी. इसको लेकर विकास राम द्वारा मंगला चरण तिवारी, कन्हैया तिवारी, लालमोहर तिवारी, पवन कुमार एवं आनंद तिवारी के खिलाफ मारपीट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 29 सितंबर को जब मीना देवी उनके घर झगड़े के मामले में जानकारी लेने आयी. तभी उक्त लोग दुबारा से भारी संख्या में आ गये और मारपीट शुरू कर दिये. इस दौरान उन्हें भी लाठी-डंडे एवं लात-घुसों से मारकर जख्मी कर दिया गया था. उन्हें इलाज के लिए परिजन द्वारा शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. पीएमसीएच में तीन दिन चले इलाज के बाद बुधवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतका को चार पुत्र हरेंद्र प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद एवं सुदामा कुमार है. इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

