आरा.
गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत घर से निकले युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. उसका शव थाना क्षेत्र के छोटी सासाराम मठिया स्थित बांध के किनारे से गुरुवार की सुबह बरामद किया गया. मृतक के दाहिने छाती पर एवं दाहिने ललाट पर चोट के निशान पाये गये हैं, जिसके कारण परिजन द्वारा हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया जा रहा है. सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार महथा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य को इकट्ठा की. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सूबेदार पासवान का 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार पासवान है. वह मजदूर था. इधर, मृतक के बड़े भाई छोटेलाल पासवान ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह अपने बच्चों को दशहरा का मेला घूमाकर घर वापस लौटा था. इसके बाद रात करीब नौ बजे उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया. इसके बाद उसने कहा कि मैं घूमने जा रहा हूं और घर से निकल गया. घंटे बीत जाने के बाद जब घर वापस नहीं लौटा, तो परिजन द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद गुरुवार की सुबह छोटी सासाराम के ग्रामीण द्वारा सूचना मिली के वहां एक शव फेंका हुआ है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. वहीं, मृतक के बड़े भाई छोटेलाल पासवान ने अपने भाई की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व वह पेड़ से गिर गया था और उसका पैर टूट गया था. उस वक्त शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी उसका ममेरा भाई उसके ही घर आया और रहने लगा था.उसी बीच उसकी पत्नी का उसके ममेरे भाई के अवैध संबंध होने की चर्चा सामने आ रही है. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मौत संदिग्ध स्थिति में होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वहीं गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार महथा ने बताया कि मृतक का मोबाइल नहीं मिला है. मोबाइल नंबर के द्वारा ट्रेस करने पर उसका लोकेशन एक ही जगह बता रहा है. मोबाइल मिलने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था. उसकी शादी वर्ष 2019 में हुई थी. उसके परिवार में पत्नी प्रीति देवी व दो पुत्र सत्यम, लक्की एवं एक पुत्री माही है. इस घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी पत्नी प्रीति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

