आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया के समीप बुधवार की देर रात मेला घूम कर घर लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, उसकी बाइक पर बैठा मृतक का दोस्त भी जख्मी हो गया. उसका इलाज परिजन द्वारा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा मठिया गांव निवासी रामबाबू यादव का 23 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू यादव है. वह बाहर रहकर प्राइवेट जॉब करता था. जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी प्रकाश कुमार है. इधर, मृतक के जीजा दीपक कुमार ने बताया कि वह बुधवार की रात वह अपने दोस्त प्रकाश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से हरदिया दशहरा घूमने के लिए गया था. देर रात जब दोनों वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान कौंरा मठिया के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. गंभीर हालत में प्रिंस कुमार उर्फ गोलू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, जख्मी उसके दोस्त प्रकाश कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां धनकेसरी देवी व दो बहन प्रियंका देवी, गुड़िया देवी एवं एक भाई प्रियांशु कुमार उर्फ भोलू है. घटना के बाद मृतक के घर में रोना-धोना मच गया है. उसकी मां धनकेसरी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

