10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भांजे के बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, चचेरे मामा को लगी गोली

जख्मी युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफरपुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को किया गिरफ्तारपीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव में सोमवार की रात हुई घटना

आरा.

पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव में भांजे बर्थडे पार्टी में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में चचेरे मामा को गोली लग गयी. जख्मी युवक को बाएं साइड सीने में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. उधर घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. देखते-ही-देखते खुशी का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया. सूचना मिलते ही पीरो थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक एवं ग्रामीणों से मिलकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार जख्मी पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव वार्ड नंबर-1 निवासी हरी सिंह यादव का 29 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार यादव है. वहीं गिरफ्तार आरोपित पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद गांव निवासी रामदेव सिंह का पुत्र लालबाबू सिंह है. इधर जख्मी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि उनके चचेरी बहन के तीन वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार का बर्थडे उसके ननिहाल संभल टोला गांव में मनाया जा रहा था. जहां बर्थडे पार्टी में नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. सोमवार की देर रात जब नाच प्रोग्राम चल रहा था और सभी लोग नाच देख रहे थे. उसी दौरान वहां पर आये एक युवक ने नशे की हालत में हर्ष फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान उन्हें गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लवकुश कुमार जिसका जन्मदिन था. जख्मी उसका चचेरा मामा लगता है. जबकि आरोपित युवक बच्चे का फुफेरा मामा लगता है. वहीं पीरो थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह ने बताया कि जख्मी युवक के बयान पर पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद गांव निवासी राजदेव सिंह के पुत्र लालबाबू सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित लालबाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि हथियार बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावे जख्मी लालबाबू सिंह के द्वारा भी पार्टी में उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी करने का आरोप लगाते हुए तीन नामजद एवं 10-12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके पश्चात पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel