आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर खेत जोतने के विवाद में दंपती समेत चार लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मुहल्ला निवासी मदन यादव, उनकी पत्नी सीता देवी, उसी मुहल्ले के महेंद्र यादव के दो पुत्र व उनका भतीजा मुन्ना कुमार एवं आदित्य कुमार शामिल हैं. इधर, मदन यादव ने बताया कि चार माह पूर्व उन्होंने अपने खेत में मसूरी बोया था. जिसे उनके पट्टीदार द्वारा काट लिया गया था. इसकी शिकायत वे स्थानीय थाने में किये थे. हालांकि उस समय बात खत्म हो गयी थी. मंगलवार की दोपहर उनके पट्टीदार द्वारा उनका सवा बिगहा खेत जोत जा रहा था. जब वह वहां पहुंचे और उन्हें खेत जोतने से मना किया, तो उन लोगों द्वारा दंपती की पिटाई कर दी गयी. जब बीच बचाव करने पहुंचे भतीजे मुन्ना कुमार एवं आदित्य कुमार की भी पिटाई कर दी गयी. वहीं, दूसरी ओर जख्मी मदन यादव ने अपने पट्टीदार वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव एवं धर्मेंद्र यादव पर मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने उक्त पट्टीदारों द्वारा चार-पांच राउंड फायरिंग करने की भी बात कही है. वहीं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. हालांकि फायरिंग की घटना नहीं हुई है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

