आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीरा हाॅल्ट के बीच डाउन लाइन पर सोमवार की दोपहर चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला वार्ड नंबर-29 निवासी स्व. रामदेव राय का 38 वर्षीय पुत्र संजू कुमार राय है. वह अपना ट्रैक्टर चलवाता था. इधर मृतक के परिजन ने दूरभाष पर बात करने पर बताया कि वह सोमवार की सुबह वह ट्रेन द्वारा पटना अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकले थे. इसी बीच आरा स्टेशन एवं जमीरा हाॅल्ट के बीच चलती ट्रेन से वह गिर पड़े, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रेल पुलिस द्वारा सोमवार की शाम इसकी जानकारी परिजनों को मिली. सूचना पाकर परिजन रेल थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां सुदमिया देवी, पत्नी मीरा देवी, तीन पुत्री अनुष्का, अमृता, रूही, दो पुत्र रॉकी एवं ऋषभ है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां सुदमिया देवी,पत्नी मीरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

