संदेश.
संदेश थाना पुलिस ने पुलिस समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार किया. थाना पुलिस के अनुसार अभियान के क्रम में खोलपुर गांव से वारंटी राजू कुमार, संजय कुमार एवं सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि अखगांव गांव से वारंटी मंतोष कुमार को पकड़ा गया.सभी गिरफ्तार वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की ओर से आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

