आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर पुल पर शुक्रवार की दोपहर पिकअप वैन ने एक छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी छात्रा बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला गांव निवासी गौतम कुमार राय की सात वर्षीया पुत्री चित्रा कुमारी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा स्थित प्राइवेट स्कूल से बस द्वारा अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में जब वह केशोपुर पुल पर बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी. हादसे में जख्मी छात्र का दोनों पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

