तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के बधार में धान की कटनी कर रहे हार्वेस्टर से दब कर मंगलवार को एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका सहियारा गांव के निवासी बृजलाल राम की पत्नी धनमुनी देवी बतायी जा रही हैं. हार्वेस्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों द्वारा थाने में किसी प्रकार का कोई आवेदन देकर शिकायत नहीं की गयी है. घटना की सूचना पर इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. परिजनों द्वारा किसी तरह की कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराये जाने से शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

