कोईलवर
.जिला प्रशासन के आदेश पर कोईलवर नगर पंचायत में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर जिले भर के सभी प्रखंडों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने को कहा गया था. इसके आलोक में कोईलवर प्रखंड में कोईलवर नगर और कायमनगर बाजार से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया था, जिसके लिए कोईलवर में नगर कार्यपालक पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. इधर अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर कोईलवर चौक तक एवं कोईलवर चौक से हॉस्पिटल रोड में हॉस्पिटल के समीप तक कार्रवाई की गयी. मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे के करीब नगर कार्यपालक पदाधिकारी शहाब याहिया की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हुआ. इससे पहले सोमवार को माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया था,जिसके बाद कुछ लोगों ने अपने दुकान और ठेले गुमटी को खुद ही हटा लिया था. मंगलवार को चले अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग जुटे हुए थे. कई बार भीड़ की ओर से प्रशासन पर ढंग स कार्रवाई न करने और पक्षपात करने का भी आरोप लगाया गया जिसके बाद कुछ देर तक उहापोह की स्थिति बनी रही.इधर इस बाबत बात करते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी शहाब याहिया ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर नगर के हाट बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाके से अतिक्रमण हटाया जाना है इसे लेकर दिसंबर के पहले हफ्ते में पूरा हफ्ता अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.इस दौरान सभी अतिक्रमण हटाये जायेंगे. साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने के बाद नियमित इसकी समीक्षा भी की जाएगी ताकि भविष्य में भी अतिक्रमण न हो सके. उन्होंने अतिक्रमणकरियों को कहा कि जिनका अतिक्रमण अबतक प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया है वे अविलंब हटा लें.हटाये गए अतिक्रमण के बाद दुबारा अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल दलबल के साथ मौजूद रहे साथ ही नगर प्रबंधक के साथ नगर के कई कर्मी मौके पर मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

