आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन किशोर जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव की है. जख्मी किशोर चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी नरदेव सिंह का 17 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार है. इधर, जख्मी किशोर के परिजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपनी भाभी को बाइक द्वारा रिश्तेदार के घर छोड़ने के लिए पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव गया था. वापस लौटने के दौरान जमुआंव गांव के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि दूसरी घटना गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज फोरलेन की है, जहां मंगलवार की शाम सवारी बस में बाइक सवार दो किशोर को ठोकर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी पप्पू यादव का 16 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार एवं सुशील तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र वायु नंदन तिवारी हैं. इधर, परिजनों ने बताया कि वे दोनों बाइक से आरा से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान बीबीगंज फोरलेन पर पीछे से आ रही सवारी बस उनके बाइक में ठोकर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

