उदवंंतनगर.
थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप बाइक सवार महिला चलती बाइक से अचानक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदवंंतनगर लाया गया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए ऑन ड्यूटी डाॅक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल महिला की पहचान थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव निवासी जय कुमार सिंह की पत्नी रूंति देवी के रूप में की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूति देवी अपने बेटे राहुल के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के एड़ौरा गांव अपने मायके जा रही थी. कसाप गांव के समीप अचानक बाइक से गिर गयी, जिससे सिर में गहरी चोट लगी. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदवंंतनगर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

