आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप रविवार की शाम बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक पिकअप वैन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अपना तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव वार्ड नंबर-11 निवासी मिठाई दुकानदार सुदामा प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार एवं उसी गांव के निवासी किराना दुकानदार कृष्णा प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार शामिल हैं. दोनों स्नातक के छात्र थे. रिश्ते में चचेरे भाई लगते थे. इधर, मृतकों के परिजनों ने बताया कि वे दोनों बाइक से अपनी दुकान का सामान लाने के लिए आरा गये थे. सामान लेने के बाद जब वे दोनों वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान तेतरिया मोड़ के समीप बेलगाम पिकअप वैन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं मृतकों के परिजन वहां पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक छात्र हर्ष कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था. उसके परिवार में मां अनीता देवी एवं एक भाई आर्यन है. जबकि मृतक साहिल कुमार अपने दो बहन भाई व एक भाई में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था.उसके परिवार में मां गायत्री देवी व दो बहन कृति एवं आंचल है.घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

