सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरी बालू घाट के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने के कारण मोटरसाइकिल सवार किराना दुकानदार जख्मी हो गया. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर किया गया.जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को बड़की खड़ाव गांव के किराना दुकानदार मो जमीरूद्दीन मियां किराना का सामान खरीदने खैरा आ रहे थे. उसी दौरान धौरी 34 सी बालू घाट के सामने ट्रक ने किराना दुकानदार को टक्कर मारकर जख्मी कर फरार हो गया. घटना की खबर सुनकर सहार थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि कि परिजनों ने बालू घाट पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि एक तो सड़क पर चारों तरफ बालू बिखरा रहता है. वहीं, ट्रक चालकों की मनमानी के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिस पर प्रशासन कार्रवाई करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

