13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे झूल रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, चालक की मौत

कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन हाइवे पर जमालपुर के समीप हुई घटना

आरा/कोईलवर.

कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन हाइवे पर एक पार्सल कंटेनर ट्रक सड़क किनारे बिजली के पोल पर झूल रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. हाइटेंशन तार की चपेट में आते ही ट्रक में आग लग गयी. इधर ट्रक में लगी आग को बुझाने के दौरान चालक को भी करेंट लग गया और वह अचेत होकर गिर गया.

आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र और अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोईलवर की ओर से एक पार्सल कंटेनर ट्रक बबुरा की ओर जा रहा था. इसी बीच जमालपुर के समीप सड़क के बाईं ओर सड़क से सटे बिजली के पोल से झूल रहे करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. बिजली के तार के संपर्क में आते ही ट्रक में करेंट प्रवाहित हो गया. करेंट प्रवाहित होते ही ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गयी. जबकि चालक किसी तरह ट्रक से कूद कर नीचे आ गया और ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगा. आग को बुझाने का प्रयास करने के दौरान ही वह ट्रक के संपर्क में आ गया, जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. ट्रक में सटते ही वह छटपटा कर वहीं गिर गया. आनन फानन में स्थानीय लोग और राहगीर उसे किसी तरह ट्रक से छुड़ाया और कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी में तैनात चिकित्सक आजम खान ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाबत अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल ने बताया कि मृतक की पहचान सारण (छपरा) जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी डुमरी गांव निवासी अमर प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. वह पश्चिम बंगाल में कंटेनर चलता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर चालक कंटेनर लेकर कोईलवर से डोरीगंज की ओर जा रहा था. इसी क्रम में कंटेनर सड़क किनारे लगाने जा रहा था, तभी कंटेनर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे में टकरा गया, जिसके कारण करेंट की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी. वहीं, कंटेनर के पिछले हिस्से में भी आग लग गयी. इधर, मृतक के बड़े भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि वह नागपुर से कंटेनर में सामान लोड कर वापस कोलकाता लौट रहा था. इसी बीच यह घटना हुई. इसके बाद कोईलवर थाना पुलिस द्वारा इसकी सूचना उन लोगों को मिली. तब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहनों में छोटा था. उसके परिवार में मां प्रमिला देवी व तीन बहन तुम्पा देवी, सपना देवी, रूपा कुमारी एवं एक भाई अभिषेक कुमार हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां पर मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel