12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में बच्चा समेत आधा दर्जन लोग जख्मी

कृष्णागढ़ और नवादा थाना क्षेत्र में रविवार को हुई घटना

आरा.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्राें में हुई सड़क हादसे में एक बच्चा समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप की है, जहां रविवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार घायलों में बाइक पर सवार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज गांव निवासी सियाराम यादव का 23 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, लाल बाबू यादव का 23 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं सुरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र ओमजी शामिल हैं. जबकि दूसरी बाइक पर सवार बड़हरा थाना क्षेत्र के करजा गांव निवासी अशोक प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी दशरथ पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र अमन पांडेय शामिल हैं. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार अमन पांडेय अपने दोस्त अर्जुन कुमार के साथ बाइक से आरा स्थित अपनी टेंट दुकान पर आ रहा था. जबकि दूसरी बाइक पर सवार ओमजी अपने दोस्त चंदन कुमार एवं आशीष कुमार के साथ सरैंया से वापस गांव लौट रहा था. उसी दौरान बलुआ गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दोनों बाइकों के आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि दूसरी घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ की है. जहां रविवार की दोपहर बाइक सवार ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मुहल्ला निवासी चंदन चौधरी का पांच वर्षीय पुत्र चित्रांशु कुमार है. इधर, जख्मी के परिजन में बताया कि चंदवा मोड़ के समीप उनका सड़क किनारे ही घर है. रविवार की दोपहर उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel