आरा.
कोईलवर थाना क्षेत्र के पुरदिलगंज गांव में बुधवार को मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और टीका-टिप्पणी को लेकर शुरू हुई बहस लाठी-डंडे की मारपीट में बदल गयी. दोनों ओर से मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के चार लोग शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायलों को हाथ, पैर व सिर में चोट लगी है. घटना के बाद गांव में कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि घटना दो पक्षों सुरेश राय और कृष्णचंद्र राय के बीच हुई. दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी, गाली-गलौज को लेकर आपसी विवाद और तनाव चल रहा था. वादी सुरेश राय के बयान पर 20 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरे पक्ष के कृष्ण चंद्र राय के बयान पर 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में एक पक्ष के सुरेश राय तथा दूसरे पक्ष के भारत राय शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. गांव में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस गश्ती जारी है. मामले की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

