आरा.
आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने शौच करने जा रहे ग्रामीण चिकित्सक को रौंद दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर आसपास की इलाके में अफरा तफरी मची रही. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं मृतक के परिजन का आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. जाम के दौरान टायर जलाकर आगजनी भी की. करीब तीन घंटे सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सूचना पाकर बबुरा थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक बबुरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी पतीराम ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र राजवीर ठाकुर है. वह बाबा गुरबाणी में ग्रामीण चिकित्सक था. पांच वर्ष पूर्व असम पुलिस में कांस्टेबल के पद से नौकरी छोड़कर गांव वापस आया था. इधर, मृतक के चचेरे भाई नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वह शौच करने के लिए जा रहा था. उसी दौरान कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप बेलगाम ट्रक में उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी पूनम देवी व तीन पुत्री निधि, चुलबुल, आंचल व दो पुत्र अनूप एवं आशीष है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.उसकी पत्नी पूनम देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

