गड़हनी.
गड़हनी पुलिस ने आरा -सासाराम स्टेट हाइवे पर अगिआंव मोड़ गड़हनी के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब 12 लोगों से 52 हजार रुपये का चालान काटा. वाहन चेकिंग थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में लगाया गया था. चेकिंग में हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग सहित कई तरह के कागजात की जांच पड़ताल की जा रही थी. जिस बाइक पर ट्रिपल लोडिंग था उसके ऊपर सबसे ज्यादा चालान काटा गया. हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस नहीं रहने पर पांच हजार रुपये का चालान काटा जा रहा था. चेकिंग के दौरान काफी भीड़ लग गयी थी. भीड़ को देख कर कई गाड़ी वाले दूर से ही गाड़ी मोड़ कर भाग खड़े हुए. वहीं कई महिला व बुजुर्ग जो हेलमेट नहीं पहने थे या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. चेकिंग अभियान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चलाया गया. करीब 12 गाड़ियों से 52 हजार का चालान काटा गया. चालान गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत खुद काट रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

