आरा.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चंदा केवटिया गांव स्थित छठ घाट के किनारे धर्मावती नदी में डूबे बच्चे का शव तीसरे दिन बरामद हुआ. उसका शव चंदा केवटिया गांव स्थित छठ घाट किनारे से मंगलवार की सुबह बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार मृत किशोर बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के वार्ड नंबर-5 निवासी गोपाल जी राम का 11 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है, जो सातवीं कक्षा का छात्र था.बताया जाता है कि रविवार की दोपहर उसी गांव के निवासी व अपने रिश्ते में लग रहे दादा धुरीतरण राम उर्फ घुरफेकन राम के साथ अपने रिश्तेदार के घर चंदा केवटिया जा रहा था. उसी बीच गांव में स्थित छठ घाट के किनारे भागमती नदी में पैर फिसल जाने के कारण पहले विवेक कुमार गिर गया था. उसे बचाने के क्रम में उसके दादा धुरीतरण राम उर्फ घुरफेकन राम भी डूब गये थे, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से धुरीतरण राम उर्फ घुरफेंकन का शव रविवार की शाम बरामद किया गया, लेकिन विवेक कुमार का शव नहीं मिल पाया था. मंगलवार की सुबह उसका शव चंदा केवटिया गांव स्थित छठ घाट धर्मावती नदी के किनारे देखा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत बालक अपने दो भाई-बहन दो बहन में बड़ा था उसके परिवार में मां खुशबू देवी बहन नंदिनी छोटी एवं एक भाई प्रियांशु है. उसकी मां खुशबू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

