आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर एक महिला को गोली मार दी. जख्मी महिला को बाएं पैर के जांघ पर गोली लगी है, जो जांघ को टच कर निकल गयी है. इससे वह जख्मी हो गयी है. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव वार्ड नंबर 10 निवासी प्रेमचंद साह की 30 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी है. इधर, कुसुम देवी ने बताया कि उनकी जेठानी मीना देवी की लड़की गोलू गांव की एक महिला के बारे में उल्टी-सीधी बात कर रही थी, जिसे लेकर गांव के ही दो युवक हाथ में हथियार लेकर आये और कहने लगे कि अभी चाहेंगे, तो कितनी गोलियों की बौछार कर देंगे. इसी बात को लेकर उन लड़कों से उनकी जेठानी व उनकी बेटी की कहासुनी हुई, जिसके बाद उक्त बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी. इस दौरान एक गोली उनके बाएं पैर के जांघ को टच करते हुए निकल गयी, जिससे वह जख्मी हो गयीं. जख्मी महिला कुसुम देवी ने गांव के ही दोनों लड़कों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

