बिहिया.
दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आनंद विहार से चलकर मुजफ्फरपुर तक जाने वाली 05504 डाउन एसी स्पेशल ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण यह ट्रेन लगभग ढाई घंटों तक बिहिया स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन के घंटों खड़ी रहने के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी, जिससे यात्रियों में आक्रोश देखा गया. जानकारी के अनुसार ट्रेन के बिहिया स्टेशन पहुंचने के पूर्व ही ट्रेन के इंजन का पावर ब्रेक डाउन हो गया, जिससे चालक द्वारा किसी तरह ट्रेन को बिहिया स्टेशन तक लाया गया. बिहिया स्थित डाउन मेन लाइन पर ट्रेन को खड़ी कर चालक व स्टेशन पर तैनात कर्मियों द्वारा इंजन में आयी गड़बड़ी को ठीक करने का काफी प्रयास किया गया, परंतु सफलता नहीं मिल पायी. उक्त ट्रेन सुबह में 9:24 बजे बिहिया स्टेशन पहुंची थी जिसे बाद में नया इंजन आने के बाद दोपहर 11:51 बजे आगे के लिए रवाना किया गया. मेन लाइन पर स्पेशल ट्रेन के खड़ी होने के कारण अन्य सभी ट्रेनों को लूप लाइन से पास कराया गया. वहीं, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का कहना था कि यह ट्रेन लगभग 15 घंटे विलंब से चल रही है. कहा कि एसी स्पेशल व स्पेशल फेयर ट्रेन होने के कारण काफी उंचे दर पर ट्रेन में आरक्षण कराकर वे सफर कर रहे हैं, परंतु रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें अत्यधिक विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंचना विवशता है. ट्रेन के घंटों विलंब से चलने और फिर इंजन में आयी खराबी को लेकर यात्रियों में भारी आक्रोश देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

