तरारी.
सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों के 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डाॅ संतोष कुमार ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में साक्षी कुमारी (16 वर्ष) की हालत नाजुक बतायी जा रही है. अन्य घायलों में राकेश कुमार, शुत्रघ्न सिंह, मनोज कुमार सिंह, हिरालाल सिंह, नंदजी सिंह, बीरबल कुमार, इंद्रजीत सिंह, बेदामो देवी, सुनीता देवी, पवन कुमार, बिनोद सिंह, अमीरचंद सिंह (सभी फतेहपुर निवासी), संतोष सिंह (चकिया), प्रिंस कुमार (दुसाधीबधार) और संतोष कुमार (कंसेड) शामिल हैं. सूचना मिलते ही सिकरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गांव में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

