पीरो.
बुधवार को मतदान की समाप्ति के कुछ देर बाद पीरो नगर के नया बस पड़ाव में भाजपा के भोजपुर जिला प्रवक्ता सह पीरो नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रवि केसरी के साथ मारपीट किये जाने की खबर है.जानकारी के अनुसार मतदान के बाद भाजपा नेता नया बस पड़ाव में स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक वहां नामजद और 60 – 70 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और भाजपा नेता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित रवि केसरी के अनुसार मारपीट के दौरान आरोपियों द्वारा उनका गला दबाते हुए जान से मारने का प्रयास किया गया और इस दौरान आरोपियों ने उनके गेल से सोने का चेन और लॉकेट तथा पॉकेट से 30 हजार रुपये छीन लिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में भाजपा नेता की ओर से पीरो थाना में 11 नामजद तथा 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दूसरी ओर मतदान के बाद गुरुवार की संख्या बलुआ टोला स्थित दलित बस्ती में भी कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

