सहार .
चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक गांव में मतदान के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक निवासी विन्देश्वरी सिंह के पुत्र उमेश सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की गयी.बताया जा रहा है कि उमेश सिंह मतदान कर अपने घर लौट रहे थे, तभी किसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया. घटना की जानकारी मिलते ही एनडीए और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच नौक-झोंक और मारपीट की स्थिति बन गयी. मारपीट की घटना से आक्रोशित कुछ कार्यकर्ताओं ने एक प्राइवेट गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीरो एसडीपीओ केके सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल गांव में साइबर डीएसपी स्नेह सेतु सहित पुलिस बल कैंप कर रही हैं तथा स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जय राम शुक्ला ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

