आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के यादोपुर बनाही के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने बक्सर निवासी बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार घायलों में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी देवानंद यादव का पुत्र मुन्ना यादव एवं श्याम लाल यादव का पुत्र यह उपेंद्र यादव शामिल हैं. दोनों दोस्त बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि मुन्ना यादव अपने दोस्त उपेंद्र यादव के साथ तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला अपने भांजा धनजी यादव के घर शिव चर्चा में गये हुए थे. वापस लौटने के दौरान यादोपुर बनाही के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

