आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ले में गुरुवार की शाम गाली-गलौज करने के विवाद में एक महिला की जमकर पिटाई कर दी गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी पूजन चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी है. इधर, धर्मशीला देवी के परिजन ने बताया कि धर्मशीला देवी के ससुर बूढ़े हैं. इसे लेकर उनके पति द्वारा उन्हें गाली-गलौज किया जा रहा था, तभी पड़ोसी ने कहा कि तुम मुझे गाली क्यों दे रहे हो. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. तभी ऊक्त पड़ोसी द्वारा धर्मशीला देवी की पिटाई कर दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

