आरा
. धोबहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गुरुवार की शाम दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं को बीच नारेबाजी को लेकर मारपीट हुई, जिसमें एक पार्टी के तीन कार्यकर्ता मामूली रूप से जख्मी हो गये.सूचना पाकर धोबहा थानाध्यक्ष वर्षा रानी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयीं. जानकारी के अनुसार तीनों घायल धोबहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के निवासी बताये जा रहे हैं, जो एक पार्टी के कार्यकर्ता हैं. बताया जाता है कि बसंतपुर गांव में एक पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा जिंदाबाद के नारा लगाया जा रहा था, तभी दूसरे पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा उन्हें नारेबाजी करने के लिए मना किया गया. इसी बात को लेकर उनके बीच तू-तू-मैं-मैं हुई. उसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये और मारपीट की. इधर, धोबहां थानाध्यक्ष वर्षा रानी ने बताया कि बसंतपुर गांव में एक पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा ””””जिंदाबाद”””” का नारा लगाया जा रहा था.जबकि दूसरे पार्टी द्वारा इसका विरोध किया गया. इसी बात को लेकर एक पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा दूसरे पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीट दिया गया. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

