आरा.
आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप बुधवार की सुबह चलती बाइक से गिरकर सारण निवासी एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी महिला सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवंत टोला गांव निवासी राकेश कुमार राय की 43 वर्षीया पत्नी धर्मशीला देवी है. इधर, जख्मी महिला के परिजन ने बताया कि उनके रिश्तेदार में एक आदमी की मृत्यु हो गयी थी, जिसको लेकर बुधवार की सुबह वह अपने बेटे के साथ बाइक द्वारा पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के गुरमलिया चक गांव उसी रिश्तेदार के घर पुछार में जा रही थी. उसी दौरान जमालपुर बाजार के समीप वह असंतुलित होकर चलती बाइक से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

