आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव के समीप चलती बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी गड़हनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अरविंद कुमार की 50 वर्षीया पत्नी मीना कुमारी हैं.इधर, जख्मी महिला के परिजन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह अपने बेटे के साथ बाइक से अपने गांव से गड़हनी बाजार स्टेट बैंक जा रही थीं. उसी दौरान बगवां गांव के समीप अचानक एक बच्ची उनके बाइक के सामने आ गयी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. हादसे में जख्मी महिला को सिर में काफी चोटें आयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

