आरा.
सिन्हा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव में सोमवार की दोपहर देवर-भाभी के बीच झगड़ा सुलझाने गये सगे भाइयों की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में सिन्हा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी स्व. काशीनाथ यादव के पुत्र हरेंद्र यादव एवं वीरेंद्र यादव शामिल हैं.इधर, जख्मी वीरेंद्र यादव की पत्नी रीता देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर उनके पट्टीदार के रिश्ते में लग रहे देवर विकास यादव एवं देवरानी किरण देवी के बीच रास्ते से बाइक ले जाने को लेकर झगड़ा हो रहा था. उसी दौरान उनके पति वीरेंद्र यादव वहां गये और उन दोनों के बीच झगड़ा सुलझा कर विकास यादव को अपने साथ लेकर आ रहे थे, तभी किरण देवी के द्वारा ईंट से उनके सिर पर मार दिया गया. जब उनके भाई हरेंद्र यादव उन्हें बचाने गये तो उन लोगों द्वारा उनकी भी पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

