आरा
. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के महगठबंधन के राजद प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान रविवार को लाइट जलाने के विवाद में जमकर मारपीट की गयी, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी सुदर्शन राम का पुत्र कृष्ण कुमार है. वह राजद प्रत्याशी का समर्थक बताया जा रहा है. वहीं मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. वहीं वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि आरोपित पक्ष के युवकों द्वारा एक युवक को जमकर पीटा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि बिहिया थाना अंतर्गत शाहपुर विधानसभा के प्रत्याशी राहुल तिवारी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क प्रचार कर रहे थे. इसी बीच जब वह मिश्रौली गांव पहुंचे, तो काली मंदिर में लगी लाइट को जलाने को लेकर मंदिर में उपस्थित संजीव मिश्रा एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा विरोध किया गया और उसी गांव के निवासी सह राहुल तिवारी के समर्थकों के साथ मारपीट की गयी, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घटना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपित बिहिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी पुनु मिश्रा के पुत्र संजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जख्मी कृष्ण कुमार द्वारा आठ एवं 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

